पंचकर्म चिकित्सा पद्धति शिविर प्रारंभ 

बीकानेर, 15 जनवरी।
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने श्री सनातन धर्म जिला आयुर्वेद चिकित्सालय म­ 60 दिवसीय पंचकर्म शिविर का बुधवार को भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर सांसद मेघवाल ने कहा कि आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा पद्धति विश्व की प्राचीन पद्धति है। उन्होंने कहा कि पंचकर्म चिकित्सा शिविर म­ बजट की कमी नह° आने दी जायेगी। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि वे रोगियों का मनोयोग के साथ उपचार कर­। उन्होंने इस पद्धति के प्रति जनजागृति की आवश्यकता जताई और कहा कि यह तभी संभव होगा,जब विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इसके लिए सामूहिक प्रयास कर­गे। 
मेघवाल ने चिकित्सालय म­ चल रहे सभी कर्मों शिरोधारा,काटे बीत,पत्रा पोटली स्वदेन एवं वाष्प स्वदेन का अवलोकन किया और रोगियों से बातचीत की तथा आयुर्वेद पद्धति म­ अपनी आस्था प्रकट की। इस अवसर पर विभागीय उप निदेशक हेतराम सहारण तथा प्रभारी चिकित्सालय डाॅ.नरेन्द्र शर्मा ने सांसद का माल्यार्पण करते हुए विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डाॅ.शर्मा ने पंचकर्म चिकित्सा पद्धति का विश्लेषण करते हुए इस चिकित्सा पद्धति द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार की विधि के बारे म­ जानकारी दी। उन्होंने 60 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के लिए पर्याप्त मात्रा म­ बजट उपलब्ध कराने की आश्यकता जताई। 
इस अवसर पर डाॅ.मधु शर्मा,डाॅ.सागर शर्मा,डाॅ.नरेश शर्मा,डाॅ.पवन शर्मा,डाॅ. कौशल,डाॅ. रमेश,डाॅ. सुरेश सैनी सहित बलदेव कुमार,सुरेश कुमार,रतन लाल,राम किशोर ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top