रोड शो कर कांग्रेस को जगाएंगे सचिन पायलट!

रोड शो कर कांग्रेस को जगाएंगे सचिन पायलट!
जयपुर।
विधानसभा चुनावों के बाद से हताश राजस्थान कांग्रेस में जान फूंकने के लिए सचिन पायलट रोड शो का सहारा ले सकते हैं। इसके तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन पायलट जयपुर आ सकते हैं। हालांकि रोड शो का फैसला दिल्ली में हो रही एआईसीसी की बैठक के बाद होगा। वहीं पायलट की ताजपोशी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

रोड शो फूंकेगा जान
नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को 10 बजे पायलट जयपुर आकर अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के लिए ऎसा कुछ हो, जिससे लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हो। लिहाजा कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि अगर नवनियुक्त अध्यक्ष दिल्ली से सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए जयपुर पहंुचे तो कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा।

प्रदेश कांग्रेस नेताओं से साधा सम्पर्क
पायलट ने 21 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से सम्पर्क साधा है। खुद सचिन पायलट चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में किस तरह से जोश का संचार किया जाए इस पर मंथन शुरू हो चुका है। हालांकि कांग्रेसी नेता यह तय मान कर चल रहे हैं कि सचिन सीधे जयपुर नहीं आकर दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर आएंगे जिससे वे ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top