विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चैपालों का होगा आयोजन
बाडमेर, 28 जनवरी।

डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता मांगीलाल जाट ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों के अधिन विभिन्न 33 के.वी. सब स्टेशन पर 14 चैपाले आयोजित की गई। उन्होने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को एक उपखण्ड के किसी एक के.वी. स्टेशन पर चैपाल आयोजित करने का यह कार्यक्रम जारी रहेगा जिसमें उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे जले हुए विद्युत मीटर बदलना, गलत बिल का निस्तारण कर दुरस्त कराना, नये घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करना, ढीले तार ठीक करना आदि कार्य किये जाएगें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें