गड़ीसर चौराहे पर प्रदर्शन, रास्ता जाम
आनद एम वासु 
जैसलमेर
आज सुबह गांधी कालोनी मार्ग पर "रुडिप" द्वारा खोदे गए गड्ढे में एक मोटरसाईकल सवार के गिर जाने उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम ललित कुमार है। 
मौत का कारण बना "रुडिप का गड्ढा और उससे जुडी अव्यवस्थाए ही जनाक्रोश का कारण बनी। इस घटना के बाद जनता सडको पर अनियंत्रित भीड़ के रूप में तब्दील हो गई जिसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। सड़कों पर टायर जलाकर कुछ समय तक रास्ता जाम कर भीड़ ने अपना गुस्सा बाहर निकाला। प्रदर्शन के चलते लाश 2 बजे तक मोर्चरी में रही। 
जिला कलक्टर एवं जिले के नए पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का का मौक़ा देखा। मौके पर "रुडिप" की और से कोई नहीं उपस्थित था। दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए एवम व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल निर्णय लेकर, ठोस कार्यवाही के तहत,"रुडिप" के कुछ कार्मिकों की गिरफ्तारी और निलम्बन की कार्यवाही की गई । इस सम्बन्ध में एक FIR धारा 304 के तहत "रुडिप" के खिलाफ दर्ज की गई है। 
शहर में रुडिप के अन्तर्गत शहर के मुख्य मुख्य मार्गों एवं शहर की गलियों में सड़क पुनर्निर्माण कार्यों तथा सीवरेज पाईप लाईन बिछाने का कार्य की कछुआ चाल पर आज जनाक्रोश देखा गया जब आज रुडिप के गैरजिम्मेदारी से एक जने की मौत हो गई। रुडिप के साथ-साथ नगर परिषद् को भी जिम्मेदार ठहराने के मामले में किसी भी अधिकारी ने हाँ नहीं भरी, उलटे यह कह कर नगर परिषद् को क्लीन चिट दे दी गई कि, रुडिप से नगर परिषद् का कोई लेना देना नहीं है। जबकि नगर व्यवस्था के अंतर्गत खाशी औपचारिकता एवं कंट्रोल नगर परिषद् का ही होता है। अधिकारियों के गोलमोल जवाब सुनकर जनता ने खाशी नाराजगी जाहिर की और इस बारे में सरकार को शिकायत भेजने की बात कही।
इस मौके पर सभापति का मौका देखने न पंहुचना भी जनता को बहुत अखरा और इस बात को लेकर रोष ज्यादा बाद गया जब जिला प्रशासन ने नगर परिषद् को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं समझा। ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top