9 की जगह अब मिलेंगे 12 सिलेण्डर 
नई दिल्ली। 
महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। सरकार ने सब्सिडी वाले सिलिण्डरों में बढ़ोतरी करते हुए इनकी संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। गुरूवार को कैबिनेट की बैठक में इस मुहर लगा दी गई। फैसले के तहत 2013-14 में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों के अतिरिक्त 3 और सिलेण्डर सब्सिडी पर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि इसकी रूपरेखा तभी तय हो गई थी जब एआईसीसी की बैठक में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सब्सिडी वाले सिलेण्डरों की संख्या 12 करने की मांग की थी।
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने भी उसी दिन कह दिया था कि कैबिनेट में इस मांग पर विचार होगा। मोइली ने इस मुद्दे पर कैबिनेट नोट भेजकर राहुल की इच्छा पूरी करने की पहल कर दी। 
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2014 से सब्सिडी पर हर साल 12 सिलिंडर दिए जाएंगे। केंद्र सरकार के मुताबिक एलपीजी सिलेंडरों के करीब 15 करोड़ ग्राहक हैं।
सरकार के इस कदम से फ्यूल सब्सिडी 3,300 करोड़ से बढ़कर 5,000 करोड़ हो जाएगी। अभी एलपीजी पर सालाना 46 हजार करोड़ रूपए सब्सिडी दी जाती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top