25 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 16 से 
जयपुर। 
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 16 जनवरी से राज्य के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर में सप्ताह का आगाज अमर-जवान ज्योति, जनपथ पर प्रात: 11 बजे सड़क सुरक्षा की विभिन्न थीमों जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, नशे में वाहन नहीं चलाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, भार वाहनों में ओवर लोडिंग नहीं करने, यात्री वाहनों में ओवरक्राउडिंग नहीं करने, वाहन चलाते समय सीटबैल्ट और हैलमेट का उपयोग करने, वाहनों की प्रदूषण जांच एवं फिटनेस कराने, धीमी गति के वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने एवं दुर्घटना में घायल को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित झांकियों को सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस उपायुक्त, यातायात जयपुर शहर के नेतृत्व में 16 से 22 जनवरी तक संबंधित विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न संगठनों, यूनियनों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के सहयोग से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथा चालकों का नेत्र परीक्षण, रोड शो, रेड फ्लेग शो आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top