9 लाख 64 हजार से अधिक नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिन्दगी की
जयपुर
राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा-अभियान 2014 के तहत प्रथम चरण में जयपुर जिले में 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के 9 लाख 64 हजार 770 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर जिले में 5 हजार 200 से अधिक बूथ, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन हेतु 281 ट्रांजिट बूथ एवं 553 मोबाइल दल गठित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. ओ.पी. थाकन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रजजन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. रघुुराज सिंह ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जयपुर जिले में 5 हजार 200 से अधिक पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 19 जनवरी को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद अगले दो दिन स्वास्थ्य दल अपने-अपने क्षेत्रों में शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि पहुंच से दूर वाले इलाकों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें