''जयपुर इन मुम्बई कार्निवल- 2014,  12 जनवरी को मुम्बई में

जयपुर, 
मुम्बई के जयपुर प्रवासियों का एक दिवसीय ''जयपुर इन मुम्बई कार्निवल-2014ÓÓ 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे जयपुर प्रवासी संघ के तत्त्वावधान में गोरेगांव (पश्चिम) बांगुर नगर स्थित गोकुल पार्क में आयोजित होगा।
जयपुर प्रवासी संघ की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम काबरा ने बताया कि इस भव्य कार्निवल के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ होंगे। जयपुर के विधायक मोहन लाल गुप्ता एवं सुरेन्द्र पारीक तथा चौमू के विधायक रामपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्निवल संयोजक नरेन्द्र हीरावत एवं किशन राठी के अनुसार कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ समाज सेवी ओ.पी. अग्रवाल दोपहर 2 बजे करेंगे। तत्पश्चात जयपुर प्रवासियों के लिए 3 बजे से खेलकूद व संगीत का कार्यक्रम होगा। सायंं 4 बजे से कला एवं पेन्टिग्स एवं सायं 6 बजे कार्निवल में अतिथियों एवं सेलिब्रिटिज का स्वागत समारोह होगा। सायं साढ़े 6 बजे बालीवुड कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top