मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, आये लोगों ने दी ऐतिहासिक जीत की बधाई 

जयपुर,
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित अपने राजकीय आवास पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों के अभाव अभियोग सुने। श्रीमती राजे ने अधिकारियों को समस्याओं के उचित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेशभर से आये लोगों ने उन्हें विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत एवं नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। 
श्रीमती राजे सभी से आत्मीयता से मिलीं एवं बधाई देने वालों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को निरंकारी मण्डल, दिल्ली से आये प्रतिनिधिमण्डल में शामिल महिलाओं ने सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज का दुपट्टा ओढ़ाया एवं बधाई दी। प्रतिनिधिमण्डल में ललिता बहन, शारदा बहन, शीलापति बहन एवं अन्य शामिल थे।
मुख्यमंत्री को मंसूरी समाज सोसायटी, जयपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने जयपुरी रजाई भेंटकर विधानसभा चुनावों में जीत एवं नये साल की मुबारकबाद दी। प्रतिनिधिमण्डल में उस्मान खान मंसूरी, याकूब पंवार मंसूरी, इस्माइल मंसूरी व अन्य पदाधिकारी शामिल थे। अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी चिस्ती एवं खादिम सैयद फैसल नियाजी ने चुनरी ओढ़ाकर उन्हें बधाई दी। मेड़ता सिटी नगरपालिका के अध्यक्ष श्री अनिल थानवी ने मीरा बाई स्मारक की तस्वीर भेंटकर श्रीमती राजे को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी।
श्रीमती राजे को राजस्थान शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों ने चुनरी ओढ़ाकर बधाई दी। टोंक से आये नि:शक्त श्री भगवान सिंह ने भी गुलदस्ता भेंटकर नववर्ष की बधाई दी। इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये आमजन ने भी पुष्प मालाएं एवं गुलदस्ते भेंट कर मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत एवं नववर्ष की बधाई दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top