सूजा शरीफ में जश्ने ईदमीलादुन्नबी निकलेगा जूलुसे मोहम्मदी

बाड़मेर, 10 जनवरी। 
हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाईश का पर्व जश्ने ईद मीलादुन्नबी 14 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मुबारक मौके पर हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के मुएपाक के बाल मुबारक की जियारत करवाई जाएगी।
दारूल उलूम फैजे सिद्धीकिया संस्थान के सचिव अब्दुल रशीद ने बताया कि सूजा शरीफ में ईद मीलादुन्नबी का पर्व इदारे के सरबराऐ-आला हजरत पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सदारत में 14 जनवरी को ‘जश्ने ईदमीलादुन्नबी व जियारते बाल मुबारक’ संस्थान के प्रांगण में मनाया जाएगा।
अब्दुल रशीद ने बताया कि 13 जनवरी के बाद नमाजे ईशा तकरीर उल्माए किराम की होगी। साथ ही रात भर सिंधी मौलूद शरीफ होगा। मुख्य कार्यक्रम 14 जनवरी के जुलूस ईदारा से गांव व गांव से ईदारा आएगा। तत्पश्चात् खुसूसी मुकर्रिर हज़रत अल्लामा अल्हाज मौलाना फिदाउल मुस्तफा कादरी आजमी, घोषी उत्तरप्रदेश की तकरीर होगी। तकरीर के बाद अवाम को हुजूर के मुए मुबारक के बाल मुबारक की जियारत का कार्यक्रम होगा। दोपहर एक बजे न्याज शरीफ होगी।
धर्मगुरू पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने समीपवर्ती गांवों के लोगों से अपील की है कि जुलूस में अपनी सवारियां श्रृंगार कर लाएं ताकि जुलूस में रंग पैदा हो साथ ही हर जगह दावत पहुंचाने की कोशिश करें।


कारवा ए मौहम्मदी पहुंचा गांव गांव
बाड़मेर
 अल्लाह के रसूल के पैदाईश के दिन ईद मिला दुन्नबी की होने वाले कार्यक्रम की दावत देने के लिए मुस्लिम युवा कमेटी के पदाधिकारी दावते जुलुसे मौहम्मदी का कारवा लेकर गांव गांव पहुंच कर दावत दी। मुस्लिम युुवा कमेटी के सदर पीर मौहम्मद कोटवाल ने बताया कि देरासर, गुडिसर, बिशाला, त्रिसगड़ी, धनोड़ा, लाखे टाली, बोथिया सहित कई गांव में जाकर शहर में होने वाले जलसे  की दावत दी। उन्होने बताया कि इय जलसे में हिन्दुस्तान की जानी मानी धार्मिक हस्तियों बाड़मेर आएगें। शहर में जलुसे मौहम्मदी निकलेगा। इस करवा में कमेटी के संरक्षक असरफ अली, सचिव जीया खां, कोषाध्यक्ष अजहरूदीन कुरैशी, बच्चु खां कुम्हार, बहादुर शाह, हाजी दोस्त अली लाखे टाली, हाजी शाहमीर खां बिशाला, हाजी हिदायत खां त्रिसंगड़ी, ईशाक फकीर धनोडा़ सहित कई लोग साथ थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top