कलक्टर ने कास्य पदक विजेता अजय सिंह राठौड को मेडल पहना कर किया उत्साह वर्धन

जैसलमेर, 20 दिसंबर/ जैसलमेर बास्केटबाॅल ऐकेडमी के अजय सिंह राठौड को राजनान्द गाॅंव छत्तीसढग में 17 वर्षीय वर्ग में काॅस्य पदक प्राप्त करने पर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद् एन.एल मीना ने शुक्रवार को उनके कक्ष मे अपनी और से शुभकामनाएं दी एवं मेडल पहनाकर राठौड का उत्साह वर्धन किया।
जिला कलक्टर ने खेल अधिकारी जैसलमेर से ऐकेडेमी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने ऐकेडमी के प्रषिक्षक राकेष विष्नोई व मैनेजर एम.के. शर्मा को भी अपनी और से बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर मानाराम पटेल एवं तहसीलदार पीताम्बरदास राठी ने खिलाडी को बधाई दी
खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ में 12 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2013 तक आयोजित की गई। कास्य पदक प्राप्त कर राठौड के जैसलमेर पहुंचने पर जैसलमेर बास्केटबाल ऐकेडमी के खिलाडी, जिला बास्केट बाल संघ के सचिव आषाराम सिन्धी, जिले के विभिनन खेल संघो के पदाधिकारी एवं नगर परिषद् के अध्यक्ष अषोक तंवर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक भाटिया व सेन्टपाल विधालय के प्राचार्य एवं फादर थोमस द्वारा भी खिलाडी को प्रोत्साहन दिया गया। खिलाडी सेन्ट पाॅल विधालय के कक्षा 10वी का छात्र है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top