उर्जा संरक्षण सप्ताह में रेलवे ने  रैली निकाल दिया सदेश 
जोधपुर 
उत्‍तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बिजली विभाग द्वारा दिनॉक 9-12-13 से 14-12-13 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रेल कर्मियों को उर्जा बचाने का संदेश देने के लिये ऊर्जा संरक्षण रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से न्‍यू डी.एस.कॉलोनी तक आयोजित की गई । ऊर्जा संरक्षण रैली को मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इस रैली में ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्‍कूल के छात्र-छात्राएं, रेलवे स्‍काउट एवं गाईड, रेलवे के खिलाडी तथा कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण के नारे वाले बैनर , तख्तियॉ तथा नारे लगाते हुये ऊर्जा बचाने का संदेश दिया ।
मंड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालाय के सभागार में अपरान्ह 3 बजे एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया । सेमिनार को श्री दुर्गादत्त ओझा , वरिष्ठ विज्ञान संचारक व वैज्ञानिक तथा श्री ओ.पी. व्यास, डीन, जीत इंस्टीटूयट ने संबोधित किया । सेमिनार का संचालन वरिष्ठ मंड़ल बिजली इंजिनियर श्री सुरेन्द्र गोयल ने किया तथा सभी का स्वागत करते हुए बिजली की आवश्यकता को बताते हुए जोधपुर रेल मंडल द्वारा बिजली बचत के लिये किये जा रहे प्रयासों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । 
ओझा ने अपने प्रस्तुतिकरण में ऊर्जा की उत्पत्ति , उपयोग, आवश्यकता तथा संरक्षण के विभिन्न उपायों पर विस्तृत विचार व्यक्त किये ।श्री व्यास ने ऊर्जा संरक्षण पर की गई शोध पर विचार करने तथा काम में लेने को प्रतिपादित किया । 



मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा ने अपने अनुभव को बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि बच्चों द्वारा दिये जाने वाले संदेश अच्छा असर डालेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top