एक दो दिन में मंत्रिमंडल का गठन 
जयपुर। 
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल का गठन एक दो दिन में हो सकता है।राजे ने तेरह दिसम्बर को अकेले ही शपथ ली थी तथा मंत्रिमंडल गठन के बारे में आलाकमान से खुली छूट ले रखी है। 
केन्द्रीय श्रम मंत्री शीशराम ओला के निधन के कारण मंत्रिमंडलगठन का मामला टल गया था तथा अब एक दो दिन में राजे मंत्रिमंडल गठित कर सकती है।
मंत्रियों की संख्या के बारे में अभी कयास लगाए जा रहे है। राजे मंत्रिमंडल पर लोकसभा चुनाव की छाया भी रहेगी। राजे को सभी जाति, धर्म वर्ग एवं क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देना होगा। ऎतिहासिक बहुमत मिलने के कारण पार्टी में मंत्री बनने लायक कई कद्दावर नेताओं के मद्देनजर भी राजे को मंत्रिमंडल गठित करने के बारे में काफी सोच विचार करना होगा।
इधर बडी संख्या में जीते विधायकों में मंत्री बनने लायक विधायकों को पार्टी कार्यकर्ता पहचान ही जाते हैं। यही कारण है कि मंगलवार को जब पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, यूनुस खान तथा विधायक अरूण चतुर्वेदी भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर मंत्री जैसा स्वागत किया। हालांकि इनमें से कोई यह दावा नहीं कर रहा था कि वह राजे मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं। 
इन तीन विधायकों के अलावा पूर्व मंत्री गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र सिंह राठौड़, घनश्याम तिवाडी, नन्द लाल मीणा, कैलाश मेघवाल, सांवर लाल जाट के नाम भी कार्यकर्ता संभावित मंत्रियों में मान रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top