जयपुर। ओकलाहोमा की इस औरत ने तो हद ही कर दी। इसने वह किया जिसे करने से पहले कोई दस बार सोचेगा। असल में 25 साल की एरिका डन्ना को पुलिस ने गड़बड़ी फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारी भी एक बार तो सकते में आ गए जब उन्होंने यह नजारा देखा।
एरिका डन्ना ने अपने गुप्तांग में मारिजुआना का एक पाइप ठूंसा हुआ था। पुलिस ने इस पर नशीला पदार्थ जेल में लाने का केस दर्ज किया है।
ऎसा पहले भी कई बार हो चुका है जब समय समय पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल महिलाओं को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है।इन महिलाओं ने अपने नितंब, गुप्तांग जैसी जगहों को इन्हें भरने के लिए थैले की तरह इस्तेमाल किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें