मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण गुरूवार को! 

जयपुर। 
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की टीम (मंत्रिमंडल) में कौन-कौन शामिल होगा? किसको क्या जिम्मेदारी दी जाएगी ? इन सब सवालों के जवाब गुरूवार 19 दिसम्बर को मिल सकते हैं। 
नवगठित सरकार के मंत्रिमंडल पर असमंजस अब भी बरकरार है। अब तक मलमास से पहले शपथ ग्रहण किए जाने की संभावना के बाद अब गुरूवार को पुष्य नक्षत्र के तहत अमृत सिद्धि योग में शपथ ग्रहण के कयास लग रहे हैं। 
ज्योतिष मुहूर्त के तहत गुरूवार शाम को छह से आठ बजे के बीच अमृत सिद्धि योग बताया जा रहा है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरूवार शाम को मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ कार्यक्रम के मद्देनजर राज्यपाल आल्वा भी जयपुर में हैं।

12 मंत्री ले सकते हैं शपथ

माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल का गठन दो चरणों में होगा। पहले चरण में एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। इनमें गुलाबचंद कटारिया, अरूण चतुर्वेदी, कैलाश मेघवाल, राजेन्द्र राठौड़, सांवरमल जाट, प्रभुलाल सैनी, वासुदेव देवनानी, गजेन्द्र सिंह खींवसर, नंदलाल मीणा, प्रतापसिंह सिंघवी व संतोष्ा अहलावत का नाम है।

पराक्रम का मुहूर्त का योग

ज्योतिषी सुरेश शास्त्री के अनुसार, धनु राशि में सूर्य वर्तमान में पराक्रम भाव में आ गया है। इससे प्रदेश में कलह या विग्रह की स्थिति समाप्त होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top