राजे ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
जयपुर।
प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल मार्गे्रट आल्वा के समक्ष दावा पेश किया।
राजे ने राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन पत्र भी सौंपे। दावे के बाद राज्यपाल आज शाम तक पत्र जारी कर राजे को सरकार के गठन के लिए आमंत्रित करेंगी। राजे और आल्वा के बीच करीब आधा घंटे तक औपचारिक वार्ता चली। राजे 13 दिसंबर को पूर्णिमा के दिन जनपथ पर शपथ ग्रहण कर सकती हैं। उनके साथ एक दर्जन विधायकों को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जाएगी।
आएंगे कई राज्यों के सीएम
शपथ के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा शासित और समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है।
आमजन की सरकार, आमजन के बीच शपथ: राजे
13 दिसंबर को शपथ ली जाएगी। इसके लिए केंद्र से वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह आमजन की सरकार है और हम आमजन के बीच ही शपथ लेंगे। इसके लिए जनपथ सहित अन्य जगह पर विचार किया जा रहा है।
वसंुधरा राजे, नेता भाजपा विधायक दल
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें