"मनमोहन को पीएम बनाकर गलती की"
नई दिल्ली।
चार राज्यों में हार के बाद अपने नेता कांग्रेस पर बयानों तीर चला रहे है। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 2009 में मनमोहन सिंह को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय सही नहीं था।
अय्यर ने कहा कि यदि हमें विपक्ष में बैठना हो इन राज्यों में तो हम विपक्ष में बैठेंगे ही, केंद्र में भी अगर विपक्ष में बैठना हो तो बड़ी खुशी की बात है। उस समय हम उसका फायदा उठाएंगे।
अपने स्थान को हम ऎसा परिवर्तित करेंगे कि 21वीं सदी की जो जरूरतें हैं उनका मुकाबला करने के लिए पार्टी सक्षम बन जाए। पिछले 10-15 साल में शायद वो छवि नहीं रही क्योंकि पार्टी के जो इंतजामात हैं वो ऎसे नहीं हैं जो 21वीं सदी की मांगों को पूरा कर सकें।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व अशोक गहलोत भी पार्टी पर निशाना साध चुके हैं। शीला ने विधानसभा चुनाव में हार के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं गहलोत हार का ठीकरा केंद्र पर फोड़ चुके हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें