अन्ना हजारे एक बार फिर भूख हड़ताल पर 
रालेगण सिद्धी। 
संसद में लोकपाल बिल पारित कराने को लेकर अन्ना हजारे अपने गांव रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठ गए है। गांव के यादव बाबा मंदिर के पास अनशन कर रहे अन्ना का कहना है कि केंद्र सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। 
कांग्रेस चार राज्यों में इसलिए हार गई क्योंकि वो जनलोकपाल बिल पास नहीं करवा पाई। कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया और जनता ने उसे उचित जवाब दिया।

यूपीए ने धोखा दिया
अन्ना ने दिल्ली में अपने अनशन के बारे में कहा कि उस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे पत्र लिखकर कहा था कि सरकार जनलोकपाल बिल लाने को तैयार है। इसलिए आप अनशन खत्म करें। मैंने उनपर विश्वासकर अनशन खत्म कर दिया। मुझे नहीं मालूम था कि यूपीए सरकार मुझे और जनता को धोखा देगी। 

बदला अनशन का स्थान
ऎसे समय में जब उनके समर्थक अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप दिल्ली में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अन्ना का अपने अनशन का स्थान बदलना सबको चौंका रहा है। 

खबरों के मुताबिक पहले वे दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठने वाले थे। लेकिन चिकित्सकों के कहे अनुसार उन्होंने रालेगण सिद्धी में ही अनशन करने का मन बना लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top