मीरा के खिलाफ बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव!
नई दिल्ली।
बीजेपी लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के खिलाफ 2जी घोटाले की जेपीसी रिपोर्ट पर उनके रवैये को लेकर अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मीरा कुमार द्वारा जेपीसी रिपोर्ट पर लोकसभआ में चर्चा की इजाजत न देने से निराश है।
संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीसी चाको ने रिपोर्ट को पेश किया, उसके बाद लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने शून्य काल के दौरान इस मुद्दे पर किसी भी तरह की बहस की अनुमति नहीं दी। स्पीकर के इस कदम के बाद यूपीए के पूर्व साथी डीएमके और अन्य विपक्षी पार्टियां जिनमें भाजपा, लेफ्ट, तृणमूल कांग्रेस, बीजेडी और शिरोमणी अकाली दल के सदस्यों ने इसका विरोध किया।
रिपोर्ट को जेपीसी ने बहुमत के साथ 27 सितंबर को मंजूरी दे दी थी। रिपोर्ट में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के इस आकलन से असहमति प्रकट की गई है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में 1.76 लाख करोड़ रूपये की राजस्व नुकसान हुआ है।
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा, हरिन पाठक, सीपीआई नेता गुरूदास दासगुप्ता और टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने रिपोर्ट को धोखाधड़ी बताया जबकि डीएमके के सदस्य सदन से बाहर चले गए। गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि जेपीसी की रिपोर्ट एक धोखा है। ये राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त है इसलिए इसे जेपीसी की रिपोर्ट नहीं माना जा सकता।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें