चोखला गांव में स्वास्थ्य एवं जागरूकता षिविर आयोजित
बाड़मेर।
केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बायतु ब्लाॅक के चैखला गांव में आयोजित स्वास्थ्य एवं जागरूकता षिविर में शुक्रवार को सैंकड़ों ग्रामीणों स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक भी किया गया और उन्हें निःषुल्क दवाएं एवं परामर्ष दिया गया। षिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःष् ाुल्क जांच भी की गई। इस मौके पर केयर्न इंडिया के अधिकारी सुंदरराज नायडू, हेल्पेज इंडिया के राज्य अधिकारी नीलेष नलवाया, स्वास्थ्य विभाग के जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई व प्रधानाध्यापक हेमाराम सहित अन्य अतिथिगण मौजूद थे। वहीं इस मौके पर पीएमओ डाॅ. एचके सिंगल, डाॅ. पंकज चैधरी, डाॅ. जसराज बोहरा एवं डाॅ. नीरू सिंगल ने अपनी सेवाएं दी।
हेल्पेज इंडिया के केदार शर्मा ने बताया कि षिविर के दौरान 482 मरीजों की निःषुल्क जांच की कर उन्हें निःषुल्क दवाएं दी गई। इनमें 210 सामान्य रोगी, 110 महिला रोगी, 92 षिषु रोग एवं 70 दंत रोग से संबंधित थे। षिविर के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए केयर्न अधिकारी सुंदर राज नायडू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के आपसी तालमेल से निरंतर एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जा रहा है और आगामी दिनों में भी इसी तरह के विषाल षिविर लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन षिविरों में हर संभव प्रयास कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हेल्पेज इंडिया के अधिकारी नीलेष नलवाया ने कहा कि हेल्पेज इंडिया को स्थानीय ग्रामीणों के अलावा स्वास्थ्य विभाग व केयर्न इंडिया के बेहतरीन सहयोग मिल रहा है और निष्चित ही इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस दौरान स्माईल इंडिया के समन्वयक सीताराम नैण, एएनएम सरोज, राणमल खत्री, आनंद आचार्य, भीमसिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर आषा सहयोगिनी, एएनएम आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें