राजे मंत्रिमंडल का गठन, 12 को लाल बत्ती, जोधपुर सभाग में एक लाल बत्ती
वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाले पहले मंत्रिमंडल का गठन शुक्रवार को राजभवन में शपथग्रहण के साथ हो गया।
राज्यपाल मारग्रेट आल्वा ने राज्य मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को राजभवन में एक समारोह में शपथ दिलावाई। कुल 12 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में गुलाबचंद कटारिया ने शपथ ली। कटारिया के बाद राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली।
इनके अलावा कालीचरण सराफ, कैलाश मेघवाल, सांवरलाल जाट, प्रभुलाल सैनी, गजेन्द्र सिंह खींवसर , यूनुस खान, नंदलाल मीणा, अरूण चतुर्वेदी, अजय सिंह और हेम सिंह भडाना को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक अजीब बात भी देखने को मिली। जब नंदलाल मीणा को शपथ के लिए वसुंधरा राजे ने बुलाया गया तो वे वहां मौजूद ही नहीं थे। वे कुछ देर बाद पहुंचे। मालूम हो कि वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ 13 दिसंबर को अकेले ही ली थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें