मानव अधिकार दिवस पर स्कुलो मे बच्चो को बताये अधिकार
जैसलमेर
अन्तराष्ट्रीय न्यायिक मानव अधिकार आयोग द्वारा आज विष्व मानव अधिकार दिवस पर जैसलमेर की भील बस्ती मे स्थीत रा.प्रा.विधालय मे मनाया गया। क्रार्यक्रम मे आयोग के राज प्रदेष प्रभारी अमृत लाल सोनी द्वारा स्कुल के छात्र-छात्राओ को फल व बिस्कीट का वितरण किया गया व साथ ही मानव मुल्यो पर बच्चो को जानकारी दी। स्कुल की अध्यापिका श्रीमती मधु आचार्य व नीना गुप्ता ने अधिकारो के बारे मे बच्चो को जानकारी दी व सदा मानव सेवा के पथ पर चलने की सीख दी।
दृष्टी हीन बच्चो का बाटा दर्द -
मानव के जिवन व उसके अधिकारो से नन्हे दृष्टी हीन बच्चो को जागरुक करने के उदद्ेषय से आयोग के सदस्य जैसलमेर के अमरसागर गाॅंव स्थीत स्कुल पहुचे जहाॅ दृष्टी हीन बच्चो ने बडे उत्साह से दल का स्वागत किया व अपने अधिकारो को जानने मे उत्सुक्ता दिखाई। आयोग के प्रदेष प्रभारी अमृत सोनी ने बच्चो को बताया की चिटटी हो, पषु, पक्षी, सभी का भला करे। सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग को मानव के अधिकारो का ध्यान रखना चाहीये। विधायलय के प्रधानाध्यपक इन्द्रप्रकाष व्यास ने कहा की मानव अधिकारो के प्रती जागरुक रखने के लिये इसकी षिक्षा देनी चाहीये। उन्होने कहाॅ इसका एक पाठ यदी प्राथमिक स्तर से बच्चो को पढाये जाये तो बच्चे बडे हो कर अपने अधिकारो के प्रती सजग रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम में आयोग के प्रवक्ता चर्चिल व्यास ने बताया की आयोग द्वारा भविष्य मे अभियान चलाकर व विभिन्न क्रार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को अपने अधिकारो के प्रति सजग व जागरुक किया जायेगा। क्रार्यक्रम में आयोग के प्रदेष प्रभारी अमृतलाल सोनी के साथ दुर्गाप्रसाद दाधिच, हरिषंकर शर्मा, चर्चिल व्यास, मनिष व्यास, दिपक मोटवानी, स्वरुप भार्गव, अनिल माली, घन्ष्याम चुरा, दिलीप चूरा, जुगतसिंह भाटी ने सहयोग दिया।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें