चुनाव के बाद सरकार का झटका,गैस महंगी
नई दिल्ली।
चार राज्यों में खत्म हुए चुनाव के बाद सरकार ने आम आदमी को महंगाई का एक झटका देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दिया है।
ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन की मांग पर डीलरों के कमीशन में प्रस्तावित बढ़ोत्तरी लागू किए जाने पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय दीपावली के समय ही सहमति बना चुका था। लेकिन चार राज्यों में घोषित विधान सभा चुनाव के कारण इसकी औपचारिक घोषणा का ऎलान रोक दिया गया था।
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी की थी। तेल कंपनियों ने 30 नवंबर को डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें