लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की

पोकरण। 
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी बहुमत के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राज ने मंगलवार को बाबारामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश मं अमन चेन खुशहाली तथा आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की।उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक शैतान सिंह राठोड थे। वसुंधरा के पहुँचाने पर कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया
राजे सुबह रामदेव मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने समाधि स्थल पर मखमली चादर चढ़ाकर अमन चैन खुशहालसी के लिए प्रार्थना की।
चुनाव परिणामों की घोषणा के दिन भी वसुंधरा राजे ने बांसवाड़ा जिले में स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा कर सफलता मांगी थी। 
गौरतलब है कि राजे ने अपने पिछले कार्यकाल में भी मंदिरों में पूजा-अर्चना पर ध्यान दिया था। इसके अलावा सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत भी राजे ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा के बाद ही की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top