लोन नहीं चुकाया तो मोहल्ले में चस्पा होगी फोटो
जयपुर।
बैंक अब लोन नहीं चुकाने वाले ग्राहकों से नए और रोचक तरीके से निपटने जा रहे हैं। बैंक लोन न चुकाने वाले व्यक्तियों के फोटो उनके मोहल्ले और कॉलोनियों में चिपकाएगा। अपने नॉन परफोर्मिग एसेट्स(गैर निष्पादित परिसंपत्ती) के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए बैंक ने ऎसे कर्जदारों की हिट लिस्ट तैयार की है जो कर्ज चुकाने के नाम पर बहाने बनाते हैं। एसबीबीजे की रिकवरी ब्रांच सार्क की ओर से ऎसे लोगों से बकाया वसूली के लिए नया तरीका निकाला गया है। बैंक ऎसे कर्जदारों के फोटो वाले पंपलेट छपवाकर उनके मोहल्ले में लगाएगी। 

2000 कर्जदार निशाने पर
सार्क के प्रबंधक एसके राठौड़ ने बताया कि सार्क के पास करीब 2000 कर्जदारों की सूची है जो पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से बैंक के डिफॉल्टर रहे हैं। इनसे बैंक को करीब 4 करोड़ रूपए की रकम वसूलनी है। उन्होंने बताया कि इन 2000 में से 134 के खिलाफ बैंक ने डिक्री भी ले ली है। जिन लोगों ने बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई गई संपत्तियों को खुर्द-बुर्द कर दिया है उनका नाम काली सूची में डालने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top