स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों मरीज लाभान्वित
बाड़मेर।

स्माईल फाउंडेषन के परियोजना समन्वयक सीताराम नैण ने बताया कि शिविर में 334 मरीजों का परामर्ष, उपचार एवं निःशुल्क दवा दी गई जिसमें सामान्य मरीज 119, महिला रोग से संबंधित 80, हड्डी रोग से संबधित 62, व षिषु रोग से संबंधित 73 मरीजों को लाभान्वित किया गया। । आवष्यकतानुसार मरीजों की स्वास्थ्य जांच भी लैब में गई। कार्यक्रम में गोमाराम, आदाराम,डा मोहनलाल, पारसनाथ सिद्ध व बिजेंद चैबे आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें