मौके पर ली मस्ट्रोल से हाजरी, मेट को दिये कडे निर्देष फर्जी हाजरी नही भरे
जैसलमेर, 21 दिसंबर
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने शनिवार को ग्राम खींवसर में चल रहे नरेगा कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल भी साथ में थे।
जिला कलक्टर ने खींवसर में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब विस्तार खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां मेट हाथी सिंह से मस्ट्रोल प्राप्त कर मौके पर ही श्रमिको की हाजरी ली। इस कार्य पर 69 श्रमिक स्वीकृत है। जिसमें से मस्ट्रोल में 49 श्रमिको की हाजरी दर्ज की हुई थी जबकि निरीक्षण के वक्त ली गई हाजरी के दौरान 38 श्रमिक ही मौके पर उपस्थित थें। इसके साथ ही मेट श्रीमती गीता कंवर उपस्थित नही थी एवं उसकी हाजरी दर्ज थी तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने मेट हाथी सिंह को फर्जी हाजरी पर कडी हिदायत दी की उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी एवं इस प्रकार का कृत्य दोबारा नही करे। उन्होंने श्रमिको द्वारा गु्रप में किये जा रहे कार्य का भी अवलोकन किया एवं श्रमिको को निर्देष दिए कि वे टास्क के अनुरूप कार्य करे ताकि उन्हें पूरी मजदूरी मिले।
जिला कलक्टर ने श्रमिको से भी बातचीत कर भुगतान व्यवस्था की जानकारी ली तो महिला श्रमिको ने बताया कि उन्हें 5 सप्ताह का भुगतान नही मिला है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कार्य स्थल से ही विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर गोपी किषन पालीवाल को मोबाईल पर बात कर निर्देष दिए कि वे तत्काल ही श्रमिको के भुगतान की कार्यवाही करे।
निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर छाया पानी की व्यवस्था नही होने एवं कार्य स्थल पर कार्य का बोर्ड पाये जाने व मेडिकल किट उपलब्ध नही होने को भी जिला कलक्टर ने गम्भीरता से लिया एवं मेट को निर्देष दिए कि वे छाया पानी की व्यवस्था कार्य स्थल पर कर ले।
जिला कलक्टर ने यहां ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यहां पानी की समस्या है। इस संबंध मे जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि वे जलदाय विभाग के अधिकारियों के माध्यम से पीने के पानी की व्यवस्था करवायेंगे।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें