बाड़मेर सदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी 

बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िला शहर में रेलवे कॉलोनी में रविवार की रोज एक नसेड़ी की लाश मिली और जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई
रविवार को शहर के रेलवे कॉलोनी में एक नसेड़ी की लाश मिली जानकारी के मुताबिक आदत नसेड़ी था और काफी समय से उससे नशा नहीं मिला जिससे उसकी मौत हो गई और लाश के पास दवाईया और इजेशन मिले लाश की शिनाखत मगनाराम पुत्र मूलाराम उम्र 30 वर्ष निवासी सनावड़ा और हाल निवासी अकली थुबली के रूप में हुई है समाचार लिखे जाने तक मोके पर पुलिस ने पहुच कर शव का पोस्टमाटर्म करवाने के लिए शव मोचरी रखा

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top