शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के षिक्षको को दिए निर्देष
जैसलमेर, 21 दिसंबर
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विधालयों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं एवं मिड-डे-मील पौषाहार व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विधार्थियों के शैक्षणिक स्तर की भी परीक्षा ली एवं षिक्षा का स्तर कमजोर जाए जाने पर षिक्षको को कडे निर्देष दिए कि वे मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए विद्यार्थियों की नीव षिक्षा की दृष्टि से मजबूत करे ताकि आने वाली पीढी उन्हें सदैव याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि षिक्षा से पवित्र कोई कार्य नही है इसलिए गुरूजनों को पूरे मनोयोग के साथ बच्चों को पढाना चाहिए एवं उन्हें भाषा एवं मात्रा का पूरा ज्ञान कराना चाहिए।
जिला कलक्टर मीना ने ग्राम मोकला में राजकीय प्राथमिक विधालय एवं माध्यमिक विधालय का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पोषाहार व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं विधालय में बन रहे पोषाहार को चखा। उन्होंने विधार्थियों से भी पोषाहार के बारे में जानकारी ली एवं वही उन्हें सप्ताह में मिल रहे फल के बारे में भी पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि उन्हें फल नही मिलता है पोषाहार समय पर मिलता है। उन्होंने प्राथमिक विधालय में पंजीकृत विधार्थियों के बारे में प्रधानाध्यापक सत्ताराम से जानकारी ली तो उसने बताया कि विधालय में 144 बच्चे पंजीकृत है जिसमे से 120 बच्चे उपस्थित है जिन्होंने मिड-डे-मील का भोजन खाया है। निरीक्षण के समय अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल एवं ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी सुखीराम भी साथ मे थे।
जिला कलक्टर को प्रधानाध्यापक ने बताया कि विधालय में बच्चों के भोजन परोसने के लिए बर्तन नही है वहीं गैस कनेक्षन भी नही मिला है तथा टांके में पीने का पानी भी नही आ रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बर्तनों की पर्याप्त व्यवस्था कराए एवं साथ ही गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही करे। उन्होंने माध्यमिक विधालय का भी निरीक्षण किया। जहां प्रधानाध्यापक अशोक कुमार नागौरी उपस्थित नही मिले।
जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विधालय खीवसर एवं प्राथमिक विधालय खीवसर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने 5वीं कक्षा के विधार्थियों को अंग्रेजी एवं हिन्दी की किताब की पढाई। इस दौरान विधार्थी सही पुस्तक नही पढ पाए तो जिला कलक्टर अचम्भित हुए एवं षिक्षक को निर्देष दिए कि वे बच्चो को सही ढंग से पढाई कराए नही तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय प्राथमिक विधालय का प्रधानाध्यापक कल्याणाराम अनुपस्थित पाया गया तो उसके संबंध में बीओ को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। यहां पर भी बच्चों को सप्ताह में एक बार भी फल नही मिलने की सूचना मिली तो जिला कलक्टर ने विद्यालय से ही विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर गोपीकिषन पालीवाल को मोबाईल पर बात कर निर्देष दिए कि वे सोमवार को प्राथमिक विधालय के विधार्थियों को फल वितरण करने की व्यवस्था करे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर मीना एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने अध्यापको के उपस्थिति पंजिका के साथ ही मिड-डे-मील के स्टाॅक का भौतिक सत्यापन भी किया एवं भौतिक रजिस्टर से उसका मिलान किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विधालय में षिक्षक अनिल कुमार पाण्डे 15 दिन से अवकाष पर होने की सूचना अन्य षिक्षको ने दी एवं कहा कि उनके अवकाष का आवेदन नही है इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी के माध्यम से आवष्यक कार्यवाही कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम मोकला एवं खीवसर में ग्रामीणों की जनसमस्याएं भी सुनी तथा पानी, बिजली इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में भी उनसे पूछताछ की। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मोकला में पानी की समस्या है तथा पानी खारा भी है उन्होंने पानी की सूचारू आपूर्ति कराने का भी जिला कलक्टर से आग्रह किया।
.jpg)
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें