गांगुली ने मोदी के अरमानों पर पानी फेरा
कोलकाता। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भाजपा के अरमानों पर पानी फेर दिया है।भारतीय जनता पार्टी ने सौरव गांगुली को पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। कहा जा रहा है कि खुद नरेंद्र मोदी ने सौरव गांगुली को ऎसा प्रस्ताव दिया था।
इससे पहले गांगुली ने भाजपा के इस ऑफर के बारे में सोचने के लिए कुछ समय मांगा था। अब सौरव गांगुली ने साफ कर दिया कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
एक बंगाली दैनिक अखबार ने गांगुली के बयान को छापा था जिसमें उनकी ओर से कहा था मेरे पास ऎसा प्रस्ताव है। हालांकि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि क्या करना है।
गांगुली ने कहा था कि पिछले कुछ समय से बहुत व्यस्त हूं। जल्द ही आप लोगों को मेरे फैसले के बारे में पता लग जाएगा।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं, जिसमें भाजपा की एकमात्र सीट दार्जीलिंग में है।
इसीलिए पश्चिम बंगाल में सौरव गांगुली की लोकप्रियता के चलते भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल करना चाहती थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें