इंडियन आइडल फेम संदीप आचार्य का निधन
बीकानेर।
इंडियन आयडल 2 के विजेता रहे संदीप आचार्य का रविवार सुबह निधन हो गया। 29 साल के संदीप को पीलिया से ग्रस्त होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीकानेर निवासी संदीप आचार्य की मौत गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में हुई। आचार्य के निधन की खबर सुनते ही उनके प्रमियों में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही लोग बीकानेर स्थित उनके घर पर जुटना शुरू हो गए हैं।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इंडियन आइडल प्रतियोगिता में विजेता रहे बीकानेर के युवा गायक संदीप आचार्य के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि आचार्य ने अपनी संगीत प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन आइडल प्रतिस्पर्धा में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
उन्होंने कहा कि आचार्य ने संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनके इस योगदान को सदैव याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईशवर से प्रार्थना की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें