नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है कि वह हमारे सब्र का इम्तिहान नहीं ले, बल्कि सरकार बनाए। क्योंकि दिल्ली की जनता दोबारा चुनाव झेलने के मूड में नहीं है।
दिल्ली में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आप को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आप ने जनता से झूठे वादे करके चुनाव जीता है। अब वह सरकार बनाने से कतरा रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने आप को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी भाषा पर संयम रखे।
गौरतलब है कि आप दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर सोमवार को फैसला करेगी। अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी को सरकार गठन के मुद्दे पर एसएमएस, ईमेल और आईवीआरएस कालों के जरिए लगभग 5.35 लाख सुझाव मिल चुके हैं।
इस बीच आप के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार के गठन के लिए केंद्र द्वारा दी गई समय सीमा के सामने नहीं झुकेगी। दिल्ली में सरकार लोगों से सलाह मशविरा करने के बाद ही बनेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें