जैसलमेर कम्प्युटराईज डिजिटल राषन कार्ड वार्ड वार वितरण किये जायेगें
जैसलमेर
जैसलमेर नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 से 30 तक के समस्त राषनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि नवीन कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल राषनकार्ड वार्डवाईज वितरण किये जा रहे है। राषनकार्ड वितरण घर-घर पहुँचकर संबंधित प्रगणकों द्वारा किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने बताया कि नवीन राषनकार्ड का वितरण स्वयं मुखिया को ही फोटो पहचान-पत्र प्रस्तुत करने पर किया जाएगा और पुराना राषनकार्ड जमा करवाना अनिवार्य होगा। नवीन एपीएल श्रेणी के राषनकार्ड का वितरण प्रति राषनकार्ड 10 रूपये शुल्क लेते हुए किया जाएगा। शेष श्रेणियों के नवीन राषनकार्ड का वितरण निःषुल्क किया जाएगा। नवीन राषनकार्ड का पंजीयन उस पर मुद्रित उचित मूल्य दुकान पर करवाएँ और यदि मुद्रित उचित मूल्य दुकान के स्थान पर किसी अन्य उचित मूल्य दुकान पर पंजीयन करवाया जाना है तो इस संबंध में संबंधित प्रगणक को या जिला रसद कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत करें। फर्जी राषनकार्ड बनवाने या प्राप्त करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आवष्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। राषनकार्ड वितरण कार्य में जनप्रतिनिधियों एवम् स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग अपेक्षित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें