अधिकारियों ने लिया गंभीरता से, सभी कार्मिकों पर होगी सख्त कार्रवाई
बाड़मेर।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवंत खत्री द्वारा शनिवार को किए गए जिले में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया। इस दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। यही नहीं संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचना देने के बावजूद कोई भी कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचा। जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। वहीं बीसीएमओ को भी नोटिस दिया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न मिले।
सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सर्दी में खुलने का समय प्रातः नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और सांयकालीन पारी में चार बजे से छह बजे तक का है। इन दोनों पारियों के दौरान सभी कार्मिकों का मौजूद रहना आवश्यक है, जबकि निरीक्षण के दौरान चार बजकर 45 मिनट पर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा मिला। इस पर आरसीएचओ डाॅ. खत्री ने बीसीएमओ सिणधरी को फोन पर सूचना दी, बावजूद इसके कोई कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचा। स्वास्थ्य केंद्र पर ताला मिलने की लापरवाही को देखते हुए इसकी सूचना राज्यस्तर पर भी दी गई है। सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई ने बताया कि उक्त केंद्र के सभी कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस देकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्य कार्मिकों व चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की घोर लापरवाही बरतने पर कार्मिकों को तुरंत प्रभाव से एपीओ किया जाएगा। आरसीएचओ डाॅ. खत्री ने शनिवार को चवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां नसबंदी शिविर का भी निरीक्षण किया, जिसकी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई एवं 18 नसबंदी केस भी हुए। यहां पर एक लैब क्लीनर अनुपस्थित पाया गया, जिसे नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। पीएचसी पर बाकी अन्य स्टाफ मौजूद पाया गया। शनिवार को बायतु खण्ड में हुई बैठक के दौरान आरसीएचओ सहित बीसीएमओ डाॅ. एसके बिष्ट, डीपीएम विनोद बिश्नोई एवं आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी ने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्मिकों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए पाबंद किया। मुख्यतः परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार के दिशा-निर्देश देकर एमसीएचएन दिवस पर अधिकतम प्रसूताओं व शिशुओं को लाभान्वित करने के आदेशित किया। बैठक के दौरान आशा सहयोगिनियों के सहयोग से लक्ष्य प्राप्ति करने, उन्हें समय पर भुगतान करने और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण समिति की बैठक करने एवं सभी समितियों के खाते खुलवाने के आदेश भी दिए गए।
.jpg)
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें