एटीएम होगा महंगा, हर ट्रांजेक्शन पर लग सकते हैं 6 रू.
मुंबई।
एटीएम का उपयोग अब महंगा होने वाला है। बैंक अब प्रत्येक लेन-देन पर छह रूपए की बाढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं। हाल ही कुछ राज्य सरकारों ने बैंकों से एटीम पर सुरक्षा मजबूत करने को कहा है। इसके बाद ही विभिन्न बैंक इस बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं। बेंगलूरू में पिछले महीने एक एटीएम पर एक महिला पर जानलेवा हमला हुआ था।
कर्नाटक और तमिलनाड ने पहले ही बैंकों को अपने-अपने एटीएम पर 24 घंटे सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। वहीं महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों ने बैंकों को एटीएम के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है।
हर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती से अतिरिक्त 36 हजार रूपए का खर्च बढ़ेगा वहीं ई-सर्विलेंस सिस्टम पर 15 हजार रूपए खर्च आएगा। बैंकर्स के अनुसार इस बढे हुए खर्च का बोझ कस्टमर पर डाला जाएगा।
औसतन 200 ट्रांसेक्शन रोज हर एटीएम पर होते हैं। बैंक अनगिनत फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा बंद करने पर भी विचार कर रहे हैं। वे हर ट्रांजेक्शन पर पांच रूपए चार्ज करने पर विचार कर रहे हैं। यह उस एटीएम ट्रांजेक्शन पर भी लागू होगा जो कस्टमर के खाते वाले बैंका का है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय रिजर्व बैंक की स्वीकृति के बाद ही लिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें