
एस.बी.के महाविधालय जैसलमेर में होगी रविवार को मतगणना, मतगणना को लेकर सुरक्षा के कडे प्रबन्ध
जैसलमेर, 7 दिसम्बर/ विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर - 132 एवं विधानसभा क्षेत्र पोकरण - 133 के लिए मतगणना का कार्य रविवार, 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से एसबीके राजकीय महाविधालय जैसलमेर में प्रारम्भ किया जायेगा। मतगणना कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कडे प्रबन्ध किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर बिना वैध प्रवेष पास के मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना अभिकर्ताओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेष नही दिया जायेगा। मतगणना केन्द्र में प्रवेष करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जाॅंच की जायेगी और जो भी लोग मतगणना स्थल पर प्रवेष के लिए अधीकृत होंगे उन्हें एक बार ही प्रवेष दिया जायेगा। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कार्मिको को प्रातः 6ः30 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुचना होगा इसके साथ ही मतगणना अभिकर्ताओ को भी रविवार को प्रातः 7 बजे से पूर्व मतगणना स्थल में प्रवेष कर लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर साथ में स्याही, माचिस, बीडी गुटखा, ब्लैड, लाईटर आदि चीजे ले जाने की अनुमति नही होंगी। मतगणना केन्द्र में खाद्य सामग्री ले जाने पर भी निषेध रहेगा। मतगणना स्थल परिसर में चाय, काफी एवं खान-पान की स्टाॅल लगाई जायेगी जहां मतगणना स्थल में प्रवेष किया गया कोई भी व्यक्ति नगद भुगतान कर खान पान की सामग्री प्राप्त कर सकेंगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के चारो और बैरीकैटिंग की गई है ताकि वहां पर भीड भाड एकत्रित नही हो सके।
दिसम्बर माह में जिलाधिकारी करेगें स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना के साथ ही जिलाधिकारी दिसम्बर माह में जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, निःशुल्क दवा वितरण व्यवस्था, जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि का अवलोकन करेगें।
जिला कलक्टर मीना श्रीजवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण करेगी। उनके द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन स्वास्थ्य केन्द्र हाबुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद स्वास्थ्य केन्द्र देवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डिस्पैंसरी गांधी काॅलौनी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र सांगड, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी का आकस्मिक निरीक्षण करेेगे।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ, स्वास्थ्य केन्द्र लाठी, उपखण्ड अधिकारी पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड, तहसीलदार जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार, तहसीलदार पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण, रामदेवरा, तहसीलदार फतेहगढ स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली, तहसीलदार उपनिवेशन रामगढ स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ, सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ, उपायुक्त उपनिवेषन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना एवं लौहारकी, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्नू, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम स्वास्थ्य केन्द्र सम, तहसीलदार उपनिवेशन नाचना 1, स्वास्थ्य केन्द्र नोख तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा एवं जालोडा तथा तहसीलदार भणियाना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाना का आकस्मिक निरक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षेण करेगे।
मतगणना परिणामों का प्रसारण पर्यटक स्वागत केन्द्र से भी होगा
जैसलमेर, 7 दिसम्बर/ विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण के चुनाव 2013 के परिणामों की ताजा जानकारी आम नागरिको को देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना के आदेषानुसार पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर में रविवार, 8 दिसम्बर को प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया ने बताया कि मतगणना स्थल से प्राप्त राउण्डवार ताजा स्थिति की जानकारी माईक व्यवस्था के माध्यम से प्रसारित की जायेगी तथा बोर्डो पर इनका प्रदर्षन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटक स्वागत केन्द्र के दूरभाष नम्बर 02992-252406 है। इसके साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर से भी मतगणना की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-252377 है।
विजयी जुलूसो पर रहेंगा प्रतिबन्ध
जैसलमेर
विधानसभा चुनाव- 2013 की रविवार, 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के पश्चात् जूलूसों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण एवं पोकरण सी.एम. वर्मा को निर्देष दिए है कि वे किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने की अनुमति नही दे। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 भी लागू की गई है जो 9 दिसम्बर तक प्रभावी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने उप महानिरीक्षक पुलिस एवं कानून व्यवस्था राजस्थान जयपुर के द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रतिबन्ध लगाया है। उप महानिरीक्षक ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा आम चुनाव के मतगणना के उपरान्त विजयी उम्मीदवारों द्वारा विजय जुलस तुरन्त पश्चात् अथवा अगले दिन निकालने की सम्भावना रहती है अतः किसी विजयी उम्मीदवार को विजयी जुलूस निकालने की स्वीकृति प्रदान न की जावें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर एवं पोकरण को निर्देष दिए है कि वे किसी प्रकार के विजय जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान नहीं करे।
मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया केन्द्र तक मोबाईल लाने की अनुमति
जैसलमेर, 7 दिसम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने विधानसभा चुनाव 2013 की रविवार, 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्र पर स्थापित मीडिया सेन्टर मे केवल मीडिया कर्मियों को मीडिया केन्द्र तक की मोबाईल लाने की अनुमति दी है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया है कि वे अपना मोबाईल सिर्फ मीडिया केन्द्र तक ही रखें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें