पर्यवेक्षकों और पदाभिहितधिकारियों का प्रषिक्षण सोमवार को  

जैसलमेर, 14 दिसम्बर/ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी, 2014 के लिए कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर द्वारा नियुक्त पदाभिहित अधिकारीगण/पर्यवेक्षकों का भाग संख्या 1 से 231 तहसील जैसलमेर का प्रषिक्षण 16 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में रखा गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) गजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि इसीप्रकार भाग संख्या 232 से 343 तक के पदाभिहित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों का प्रषिक्षण भी इसी दिन 16 दिसम्बर सोमवार को ही प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय फतेहगढ में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रषिक्षण के दौरान मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण से संबंधित आवष्य प्रपत्र तैयार करने इत्यादि संबंधित कार्य का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने इससे संबंधित पदाभिहित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देषित किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण प्रषिक्षण में आवष्यक रूप से यथासमय उपस्थित होकर पुनरीक्षण प्रषिक्षण प्राप्त कर ले।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं षिथिलता बरतने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ऐसे संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के प्रावधानों के तहत आवष्यक कार्यवाही की जायेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top