राजे दूसरे दिन पहुंचीं एसएमएस अस्पताल 
जयपुर। 
राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले ही दिन सचिवालय पहुंच प्रशासनिक अमले में खलबली मचाने वाली वसुंधरा राजे शनिवार सुबह अस्पताल पहुंची। राजे यहां किसी प्रशासनिक फेरबदल के इरादे से नहीं बल्कि एक हादसे में गंभीर जख्मी रिटार्यड इंजीनियर की कुशलक्षेम में पूछने पहुंची। 
दरअसल, इंजीनियर श्याम सुंदर खंडेलवाल राजे के "राजतिलक" समारोह के लिए आम रास्ते पर लगाए गए बैरिकेट्स से शुक्रवार रात घायल हो गए थे। जब इसकी खबर राजे तक पहुंची तो वे शनिवार सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रिटार्यड इंजीनियर श्याम सुंदर खंडेलवाल से मिलने पहुंची। 
उपचार में जुटे सीटी सर्जरी विभाग के डॉ. राजकुमार यादव ने राजे को बताया कि खंडेलवाल की गर्दन में बांस घुसने के कारण स्वास व भोजन नली पूरी तरह से कट गई है। वहीं दवाइयों से उनका ब्लड प्रेशर को मेनटेन किया जा रहा है, उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। 
डॉक्टरों ने बताया कि खंडेलवाल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री राजे इससे पहले अमर जवान ज्योति गईं, जहां उन्होंने सेना की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। एसएमएस अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घायल श्याम सुंदर के तत्काल उपचार शुरू करने पर संतोष्ा प्रकट किया और कहा कि संबंधित चिकित्सक बेहतर से बेहतर उपचार करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top