सिलेंडर "बम" से धमाका, 4 लोग झुलसे
जयपुर।
राजस्थान की राजधानी में शनिवार सुबह एक घर स्विच ऑन करते ही आग की लपटों में घिर गया। हादसा, रसाई गैस के सिलेंडर में लीकेज के चलते हुआ,जिसमें 4 लोग झुलस गए।
स्विच ऑन और धधक उठी आग
थाना इंस्पेक्टर हवा सिंह ने बताया कि मूलत: मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी सागर विश्वास अपने परिवार सहित टीला नंबर 3 पर किराए का कमरा लेकर रहता है। बीती रात को वह खाना खाने के बाद सो गए थे, लेकिन इसके बाद गैस सिलेंडर में लीकेज शुरू हो गया था। सुबह जैसे ही लाइट का स्विच ऑन किया आग धधक उठी।
इनकी हालत बिगड़ी
पुलिस के अनुसार परिवार के मुख्यिा सागर ने जैसे ही लाइट जलाई तो कमरे में आग फैल गई, जिससे सागर (31) व उसकी पत्नी फूली (28) के हाथ-पैर झुलस गए। जबकि पास ही सो रहे बेटे तीरम (12) और गौरव (10) मामूली रूप से झुलसे हैं।
हिम्मत दिखाई तो बचा परिवार
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले घायल सागर ने ही सिलेंडर बंद कर दिया था, जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझा दी थी। चारों घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत सामान्य है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें