केजरीवाल के बिना "आप" के नेता पहुंचे अन्ना का साथ देने
नई दिल्ली।
जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर फिर से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे को समर्थन देने आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल रालेगण सिद्धी नहीं जाएंगे। हालांकि आप के अन्य नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, गोपाल राय समेत अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे।
आम आदमी पार्टी का कहना कि देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई। इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें बाहर नहीं जाने की सलाह दी। केजरीवाल ने भी ट्वीट करके भी तबीयत खराब होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
आप नेता कुमार विश्वास ने बताया कि हम लोग अन्ना से मिलकर बताएंगे कि जिस जनलोकपाल बिल की मांग में अनशन में बैठे हैं, अगर आप पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह उसे पास करेगी। साथ ही कहा कि वे लोग अन्ना के मंच के सामने बैठकर उनको समर्थन देंगे, क्योंकि अन्ना ने किसी भी राजनीतिक दल के आदमी को मंच पर बैठाने से मना कर दिया है।
अन्ना को मिल रहा समर्थन
जनलोकपाल बिल की मांग के लिए गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार से अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया था। अन्ना संसद में जन लोकपाल बिल जल्दी पास करवाने की मांग कर रहे हैं। अन्ना के अनशन को कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है,
अन्ना का वजन हुआ कम
महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धी में जनलोकपाल विधेयक पारित कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे का वजन कम हो गया है। अन्ना के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही डाकटरों की टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप माणे ने उनकी जांच के बाद बताया कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें भाषण न देने की सलाह दी गई है। जनलोकपाल विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में ही पारित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए अन्ना मंगलवार से ही अपने गांव रालेगण सिद्धी में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
बालासाहब थोराट ने की अन्ना से मुलाकात
अन्ना हजारे ने संसद के चालू शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित होने से पहले से शुरू अपना आमरण अनशन तोडने की संभावनाओं को आज खारिज कर दिया। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अन्ना से मिले और उनसे आग्रह किया कि सरकार सदन में लोकपाल विधेयक पेश करने को तैयार है, ऎसे में उन्हें अपना आमरण अनशन समाप्त कर देना चाहिए।
थोराट ने अन्ना को यह सूचना भी दी कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण सामी ने कल ही नई दिल्ली में कहा है कि सरकार संसद के इसी सत्र में लोकपाल विधेयक को लाने के लिए तैयार है। इस पर अन्ना ने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने एक निश्चित तिथि देकर उस समय तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की थी इसलिए सरकार के ऎसे झूठे वादाें इरादों पर वह अपना अनशन नहीं तोडेंगे, और इस बार वह पहली गलती नहीं दोहराएंगे।
कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया-अन्ना
विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अन्ना ने कहा कि इनके परिणामों पर कई कारणों का असर रहा है। इनमें से एक कारण जनलोकपाल बिल भी है। सेना में ड्राइवर रहे अन्ना (76) ने कहा, कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है और अभी भी वह इस पर ढुलमुल रवैया अपनाती है तो मतदाता 2014 के चुनाव में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी का सफाया कर देंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें