अमरीका में बजा केजरीवाल का डंका
वाशिंगटन।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बल पर आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने "भारत की राजधानी में राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए" विदेश नीति मैग्जीन की 100 वैश्विक विचारकों की सूची में जगह बनाई है।
इस मैग्जीन ने केजरीवाल को संभावनाओं के नए द्वार खोलने वाला करार दिया है और कहा कि केवल दो साल पहले देश में भ्रष्टाचार विरोधी कई आंदोलन हुए और जुलाई में कराए गए एक सर्वेक्षण में 71 फीसदी ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है।
मैग्जीन की इस सूची में पहले स्थान पर पूर्व राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडन है। भारत की महिला अधिकारवादी उर्वशी बूटालिया और कविता कृष्णन इस सूची में 77वें स्थान पर हैं। राजेंद्र पचौरी को इस सूची में 42वां स्थान मिला है।
Next Story
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें