शुक्रवार को पेश होगा लोकपाल बिल 
नई दिल्ली। 
लोकपाल बिल के आने का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि सरकार कल राज्यसभा में इसे पेश करने जा रही है। 
संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने यह बयान देते हुए कहा कि यह बिल सरकार के लिए सर्वोच्च वरीयता पर होगा। उन्होंने बताया कि राज्यसभा के बाद यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा। 
मालूम हो कि लोकपाल बिल को लागू कराने के लिए वयोवृद्ध स्वतंत्र नेता अन्ना हजारे 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 
जहां विपक्षी दलों में भाजपा इस बिल का समर्थन कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि वह इस बिल के खिलाफ खड़ी होगी। जनता दल (यू) और एनसीपी ने भी इस बिल का समर्थन करने की बात कही है। सनद रहे कि संसद का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को शुरू हुआ था। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top