
राजस्थान चुनाव : पुनर्मतदान में 78 फीसदी मतदान
जयपुर।
राजस्थान की छह विधानसभा सीटों के सात बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। पुनर्मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई। वहीं पुनर्मतदान के दौरान लगभग 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि 2008 विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों के 130 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग की सख्ती के चलते मतदान शांतिपूर्ण रहा।
इन सीटों के बूथों पर हुआ पुनर्मतदान
खेतड़ी की बूथ संख्या 134 पर 91.97 प्रतिशत वोट डाले गए।
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ की के थोसड़ी में 67.85 और जामडोली में 59.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
अलवर ग्रामीण के बुर्जा में 79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
नसीराबाद की बूथ संख्या 187 पर 85.06 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
मनोहरथाना की बूथ संख्या 121 पर 90.29 प्रतिशत मत पड़े।
झोटवाड़ा की बूथ संख्या 229ए पर 77.08 प्रतिशत वोट पड़े।
सिरोही के शिवगंज में 69 प्रतिशत मतदान हुआ।
कई और बूथों से भी फर्जीवाड़े की खबर आई थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उन्हें खारिज कर दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें