किरोडी ने जयपुर में दिया धरना 
जयपुर। 
नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) के के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में शुक्रवार का दौसा सांसद और एनपीपी नेता डॉ.किरोडी लाल मीणा ने राजधानी के सिविल लाइन्स फाटक के पास धरना दिया। मीणा ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपए मुआवजे के साथ मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। 
उल्लेखनीय है कि महुवा विधानसभा क्षेत्र के बालाहेडी में एक एनपीपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डॉ. मीणा इसी मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराने की मांग कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी भेजा।

तीन दिन तक आंदोलन
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि एक दिसम्बर को मतदान के दिन गोलीचलने से रामकिशन की मौत हो गई तथा उदयराम घायल हो गया। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बालाहेडी में तीन दिन तक आंदोलन चलाया गया लेकिन हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई।

पूर्व पुलिस अधिकारी व भाजपा नेता पर आरोप
ज्ञापन में पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश मीना पर अपराधियों से मिली-भगत का भी आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र बबलू मीणा ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला का हाथ हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top