समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देष, सुरक्षा के होंगे कडे प्रबन्ध
जैसलमेर,
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने शुक्रवार, को मतगणना स्थल एसबीके राजकीय महाविधालय जैसलमेर में मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार, 8 दिसम्बर को जैसलमेर एवं पोकरण विधानसभा के लिए की जाने वाली मतगणना के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई है उसका बारीकी से जायजा लिया एवं व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय पर सभी व्यवस्थाएं कर ले व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने पोकरण विधासभा एवं जैसलमेर विधानसभा की मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी की टेबल एवं अन्य टेबलों पर की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मतगणना कक्षों में राजनैतिक दलों के अधिकृत अभिकर्ताओं के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टूल की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम से मतगणना दिवस ली जाने वाली ईवीएम मषीन की सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम मानाराम पटेल, रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण, पोकरण सी.एम. वर्मा, तहसीलदार पीताम्बर राठी, आयुक्त नगर परिषद् ताराचन्द गोसाई, अधिषाषी अभियन्ता सार्वनिक निर्माण विभाग आलोक मालवीय, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग यासीन मोहम्मद, चुनाव प्रकोष्ठ के चन्द्र प्रकाष भाटिया भी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर स्थापित किए जाने वाले मीडिया सेन्टर, सूचना तंत्र प्रकोष्ठ आदि कक्षो का भी अवलोकन किया एवं वहां पर की गई व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली।
मतगणना स्थल के अन्दर एवं बाहर मजिस्ट्रेंट नियुक्त रहेंगे
जैसलमेर एवं पोकरण विधानसभा चुनाव 2013 की मतगणना रविवार, 8 दिसवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से एसबीके राजकीय महाविधालय जैसलमेर के मुख्य भवन में प्रारम्भ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने एक आदेष जारी कर मतगणना स्थल के अन्दर एवं बाहर कानून एवं शांति व्यवस्थान बनायें रखनें के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना के आदेषानुसार महाविधालय में स्थित मतगणना भवन एवं परिसर तथा परिसर का बाहरी क्षेत्र जिसकी बैरीकीटींग की गई है उस क्षेत्र के लिए सरदार मल भोजक उप निवेदषन तहसीलदार नाचना नम्बर 2 को मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसीप्रकार बैरीकीटींग के बाहर के नगर परिष् क्षेत्र के लिए उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 कालूराम कुमार को मजिस्ट्रेट लगाया गया है। आदेष के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके साथ एक पुलिस अधिकारी एवं आवष्यक पुलिस बल तैनान किया जायेगा।
मतगणना स्थल पर वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था
जैसलमेर एवं पोकरण विधानसभा चुनाव 2013 की 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि मतगणना स्थल के लिए महाविधालय बाउण्ड्री के अन्दर बनाई गई बैरीकेटीग में केवल चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी के वाहन ही प्रवेष के लिए मान्य होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेष के अनुसार महाविधालय बाउण्ड्री में बैरीकैटिंग के सामने की और मतगणना व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभागीय एवं निजी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेंगी। महाविधालय के कमरा नम्बर 41 से 50 के सामने की सडक से होकर बाई और मैदान में अभ्यर्थियों एवं उनके द्वारा नियुक्त किए गए अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। महाविधालय बाउण्ड्री के अन्दर अन्य कोई वाहन एवं आम नागरिक का प्रवेष निषेध रहेंगा। इन व्यवस्थाओं के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर अलग से आदेष प्रसारित कर उपअधीक्षक पुलिस/निरीक्षक स्थल के अधिकारी तैनान करेंगें ताकि पार्किग व्यवस्था के कारण मतगणना व्यवस्थाओं में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। इन आदेषों की कडाई से पालना की जावें।
मतगणना स्थल एसबीके महाविधालय में मोबाईल का उपयोग वर्जित रहेगा
विधानसभा चुनाव 2013 के लिए विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 एवं पोकरण 133 के संबंध में रविवार 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से स्थानीय एसबीके महाविधालय जैसलमेर में ईवीएम से मतो की गणना की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने मतगणना कार्य की महता को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना कार्य के लिए नियुक्त समस्त अधिकारीगण /कर्मचारीगण, अभ्यर्थियों तथा मतगणना एजेन्ट को भी निर्देषित किया गया है कि वे मतगणना स्थल राजकीय महाविधालय जैसलमेर पर अपने मोबाईल के साथ उपस्थित नही होवें। इस आदेष की पालना तत्काल प्रभाव से सुनिष्चित की जाए।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें