सट्टा बाजार 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार 
नई दिल्ली। 
एक्जिट पोल के बाद अब सबकी निगाहें 8 दिसंबर को आने वाले चुनावी नतीजों पर लगी है वहीं इससे पहले सट्टा बाजार की हवा ने इसे ओर तेज कर दिया। सट्टा बाजार में बीजेपी छा गई है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में से कम से कम 3 राज्यों में सट्टा बाजार बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद कर रहा है।
सट्टा बाजार सूत्रों के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी। राजस्थान में बीजेपी को 120 सीटें, जबकि कांग्रेस को 55-56 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी को 135 सीटें, जबकि कांग्रेस को 90 सीटें मिलने का अनुमान है।
छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर का अनुमान है लेकिन वहां भी बीजेपी कांग्रेस से थोड़ी आगे ही है। सट्टा बाजार उम्मीद कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 40-42 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 36-38 सीटें मिलेंगी।
सट्टा बाजार की मानें तो दिल्ली में बीजेपी को 36-37 सीटें, कांग्रेस को 25 सीटें और आम आदमी पार्टी को 6-8 सीटें मिल सकती हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top