राजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
जयपुर।
कांग्रेस व भाजपा के बागियों पर राष्ट्रीय जन पार्टी (राजपा) की नजर है और राजपा ने खासी बड़ी सेंधमारी करने की तैयारी भी कर ली है।बुधवार को भाजपा के एक बागी विधायक बाबूलाल बैरवा राजपा में शामिल हुए और राजपा ने तुरंत उन्हें कठूमर से टिकिट भी दे दिया।
पार्टी ने बुधवार को जारी की अपनी पहली सूची में 14 सीटों पर टिकिट घोषित कर दिए हैं। इसमें बैरवा, तंवर और पिलानिया भी शामिल हैं। हाल ही पार्टी में शामिल हुए नवीन पिलानिया को भी आमेर से टिकिट दिया गया है।
पूर्व मंत्री खांडा को फिलहाल टिकिट नहीं दिया गया है। खांडा सूरजगढ़ (झुन्झुनूं) से विधायक रहे थे। उन्हें झुन्झुनूं जिले में सूरजगढ़ सहित किसी एक अन्य सीट पर टिकिट दिया जा सकता है।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील भार्गव ने बताया कि जल्द ही करीब 50 टिकिटों की ओर घोषणा की जाएगी। हालांकि रणनीतिक लिहाज से फिलहाल किरोड़ीलाल मीणा व गोलमा देवी मीणा के टिकिट घोषित नहीं किए गए हैं। कांग्रेस-भाजपा के कई मौजूदा व पूर्व विधायक भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
इन्हें मिला टिकिट...।
कठूमर से बाबूलाल बैरवा, चाकसू से अशोक तंवर, आमेर से नवीन पिलानिया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, थानागाजी से कांतिलाल मीणा, नगर से वाजिब अली, उदयपुरवाटी से मनोज मील, करौली से लाखन सिंह मीणा, टोडाभीम से पृथ्वीराज मीणा, धरियावाद से केसूलाल मीणा, अटरूं-बारां से लक्ष्मण बैरवा और छबड़ा-छीपाबड़ौद से मानसिंह धानेरिया को टिकिट दिया गया है।
किरोड़ी व गोलमा पर फैसला अभी नहीं...।
राजपा के दो प्रमुख नेता किरोड़ी लाल मीणा व गोलमा देवी फिलहाल दौसा से सांसद और महुआ से विधायक हैं, लेकिन इनके टिकिट अभी घोषित नहीं किए गए हैं। किरोड़ी के जहां टोडाभीम या दौसा संसदीय क्षेत्र की ही किसी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है, वहीं गोलमा का क्षेत्र बदला जा सकता है।
कांग्रेस ने महुआ से पूर्व मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ व भाजपा ने ओमप्रकाश हुड़ला को टिकिट दिया है। हरिसिंह गुर्जर हैं और क्षेत्र में गुर्जर मीणा के बीच लगभग 50-50 शेयरिंग है। ऎसे में गोलमा किसी दूसरी मीणा बहुल सीट पर जा सकती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें