वाजपेयी की भतीजी का कांग्रेस को समर्थन
रायपुर/राजनांदगांव।
भाजपा से इस्तीफा दे चुकी पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी करूणा शुक्ला ने मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बुधवार को राजनांदगांव के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी अलका मुदलियार को जिताने की अपील की।
शुक्ला अचानक राजनांदगांव पहुंची और कांग्रेस प्रत्याशी अलका मुदलियार से मुलाकात की। उन्होंने बाद में पत्रकारों से बातचीत में मतदाताओं से अलका मुदलियार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि "मेरी बेटी को वोट दीजिए"। मुदलियार बस्तर में हुए नक्सली हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी है।
शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा के लिए रमन सरकार ने जानबूझकर बन्दोबस्त नहं किए जिससे कारण बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं की जान गई। इसके विपरीत रमन की विकास यात्रा के लिए बहुत कडे बन्दोबस्त किए गए थे। उन्होंने कहा कि अभी तो वह अलका से मिलने आई थी और लोगों से उन्हें जिताने की अपील कर रही हूं पर वह अगर कहेंगी तो उनके पक्ष में राजनांदगंाव में व्यापक जनसम्पर्क करूंगी।
भाजपा में फिर वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 32 साल बाद पार्टी छोड़ने का निर्णय उन्होंने किसी मान मनौव्वल के लिए नहीं किया है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले अधिकांश उम्मीदवार उनके सम्पर्क में हैं। उन्होंने इस बारे में और जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि अभी थोड़ा इंतजार तो करिए। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से दूसरी बार वह चुनाव लड़ रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें