जालम सिंह ने भरा निर्दलीय पर्चा
बाड़मेर
एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बाड़मेर ज़िले के शिव विधानसभा से बीजेपी से टिकट न मिलने पर जालम सिंह रावलोत ने आज अतिम दिन अपने समर्थको के साथ उपखड शिव में नामाकन पर्चा भरा.
शिव विधानसभा दावेदारी करने वाले जालमसिंह रावलोत प्रबल दावेदार थे लेकिन पूर्व सासद मानवेन्द्र सिंह का शिव से लड़ने का मानस बनाने के बाद और टिकट फाइनल होने से जालम सिंह ने अपने हजारो समर्थको के साथ मगलवार की रोज उपखड कार्यालय जाकर पर्चा भरा,

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें