संयम की डगर पर पूरा परिवारछः मुमुक्षुओं का वर्षीदान का भव्य वरघोड़ा आज

बाड़मेर। बाड़मेर नगर में छः मुमुक्षुओं का वर्षीदान वरघोड़ा आज प्रातः 9 बजे स्थानीय आराधना भवन से निकलेगा।खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचन्द संखलेचा ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे पूज्य साध्वीवर्या प्रियरंजनाश्री, साध्वी नंदीक्षेणाश्री एवं साध्वी लब्धिप्रभाश्री के मंगलाचरण एवं पावन निश्रा में आयोजित होगा।
छः मुमुक्षुओं का बाड़मेर नगर में पहली बार ऐतिहासिक वरघोड़ा होगा। जिनमें चार मुमुक्षु गौतम बोथरा, उषा बोथरा, भरत बोथरा व आकाश बोथरा एक ही परिवार के हैं, जिनकी दीक्षा 20 नवम्बर को एवं मुमुक्षु सीमा छाजेड़ जिनकी दीक्षा 8 दिसम्बर को पूज्य उपाध्याय प्रवर मणिप्रभसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में पालीताणा में आयोजित होगी। इसके अलावा मुमुक्षु भावना संखलेचा की दीक्षा 7 दिसम्बरको अहमदाबाद में आयोजित होगी।
वर्षीदान का वरघोड़ा आराधना भवन से प्रतापजी की प्रोल, करमूजी की गली, चैहटन फाटक, विद्यापीठ, ढाणी बाजार, लक्ष्मी बाजार, जवाहर चैक, नेमीचन्द गोलेच्छा गली, वकील सुरतानमल जैन मार्ग, सुभाष चैक, रिखबदास ठेकेदार मार्ग से होता हुआ आराधना भवन पहुंचेगा जहां पर धर्मसभा आयोजित होगी। उसमें प्रवचन एवं दीक्षार्थियों का खरतरगच्छ जैन संघ द्वारा बहुमान एवं अभिनन्दन किया जायेगा।
वर्षीदान वरघोड़ा में शहर का सुप्रसिद्ध बैण्ड, ढोल पार्टी, घोड़े, रथ, दीक्षार्थियों के बैठने के लिऐ सुसज्जित रथ, मंगल कलश धारण किये महिलाएं, बालक-बालिकाएं तथा सैकड़ों की संख्या में श्रावक उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर शहर को तोरण द्वारों एवं होर्डिंग्स से दुल्हन की तरह सजाया गया है। यह सम्पूर्ण आयोजन खरतरगच्छ जैन संघ, बाड़मेर की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस वरघोड़े में दीक्षार्थी अपने हाथों से वर्षीदान करेंगे। खरतरगच्छ जैन श्री संघ ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस संयम मार्ग की अनुमोदना कर अपने आपको धन्य बनाने की अपील की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top